जनपद मैनपुरी में वृद्धा आश्रम का निरीक्षण सुलह अधिकारी देवेन्द्र कटारिया ने औचक निरीक्षण किया आश्रम में 150 वृद्ध लोगो की क्षमता के सापेक्ष 62 बुजुर्ग मिले उन्होंने सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहने को कहा सर्दी के मौसम में चिकित्सा सुविधा समय पर उपलब्ध कराने के लिए संचालिका से बोला आश्रम में रेशम देवी , वृन्दावती , निर्मला तोमर इन लोगो ने कोई शिकायत सपने पुत्रों व परिजनों की नही की ओर कहा कि वह घर जाना नही चाहती हैं ,व श्री पाल व पत्नी मालती निवासी मोहनपुर नए विगत एक माह में आये दोनों पति पत्नी ने अपने पुत्रों की शिकायत की कि उन्होंने घर से मारपीट कर भगा दिया है राजेश लड़का गालियां देते है उन्होंने कार्यवाही करने के लिए शिकायत दी सुलह अधिकारी ने कहा कि अब बुजुर्गों को बेटा बहू परेशान नही कर सकते सरकार ने टोलफ्री नम्बर जारी किया है उस पर शिकायत करने पर तुरंत सुनवाई की जाती हैं सुलह अधिकारी ने भी अपने नम्बर 9719643585 पर शिकायत सुनने की कहा उन्होंने यह भी कह की जिले में कोई भी जरूरत मन्द बुजुर्ग यदि आपके क्षेत्र में बेसहारा हैं या कोई परेशान करता है तो ऐसे वृद्ध को आश्रम मे भेजे आश्रम में खाना मीनू के अनुसार बना बताया साफ सफाई ठीक प्रकार से थी निरीक्षण में उनके साथ अमित कुमार एडवोकेट , श्री मती शानू कठेरिया एडवोकेट, अमन वर्मा एडवाकेट व क्रान्तिवाला , सन्दीप ,व अन्य स्टाफ के लोग मौजूद थे ।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया
(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

0 comments:
Post a Comment