सोनीपत ( सतनारायण सिधर )
शहर के सुभाष स्टेडियम में गीता जयंती महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सोनीपत सांसद रमेश कौशिक ने शिरकत की। इस अवसर पर पंडाल में सैकड़ों विभाग की स्टाल भी लगाई गई। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी पेश की गई। सोनीपत सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि आज देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में गीता जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है।
दिखाई दे रही तस्वीरें शहर के सुभाष स्टेडियम की है जहां पर प्रशासन द्वारा गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ सोनीपत सांसद रमेश कौशिक द्वारा किया गया। सोनीपत सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि हमें अपने धार्मिक ग्रंथ गीता से अच्छी शिक्षा प्राप्त करें स्वयं को सुधारने की कोशिश करनी चाहिए। रेल कोच फैक्ट्री पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इसकी आधारशिला रखेंगे। उन्होंने बताया कि अभी जिले में 3 नेशनल हाईवे का कार्य का भी चल रहा है। जिन के उद्घाटन के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से समय लेकर आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
किसान आंदोलन पर बोलते हुए सोनीपत सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बड़ा दिल दिखाते हुए किसानों की सभी मांगों को मान लिया है। परंतु फिर भी विपक्ष कटाक्ष करने से बाज नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को समझना चाहिए कि किसान आंदोलन समाप्त हो गया है। किसान वापस अपने घरों की ओर जा रहे हैं। उनके पास बोलने के लिए कोई शब्द नहीं होनी चाहिए ।
0 comments:
Post a Comment