दिल्ली ( तासीम अहमद - संपादक )
अधिवक्ता दिवस एवं प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिवस को द लीगल राइट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय अध्यक्षा नीतू वर्मा एडवोकेट ने स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर मनाया एवं साथ ही बच्चों से बातचीत की ।
आज के दौर में कानून व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े हुए हैं । इंटरव्यू के दौरान संवाददाता को बताया कि किस तरह से कानून व्यवस्था कुछ लोग किस तरह से नाजायज तरीके से कार्य कर रहे हैं जिसके कारण पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन भी सही ढंग से सुनवाई नहीं करती है । उसको बहुत सशक्त बनाने की जोरदार पहल करनी है । इसलिए दी लीगल राइट इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया ने पहल की है । जो भी बच्चों की कंप्लेंट होगी उनकी सुनवाई अब यह ऑर्गेनाइजेशन करेगी । जिसकी राष्ट्रीय अध्यक्षा नीतू वर्मा एडवोकेट की विशेष एवं अहम भूमिका रहेगी । इसी दौरान एक बच्ची ने बताया कि उनकी रिश्तेदारी में कोई मामला हो गया था जिसकी शिकायत पुलिस में की तो उनसे पैसों की मांग की गई । बहुत सारे सवाल खड़े हुए हैं जहां पर बहुत सारे पैसों की उगाही होती है और ज्यादातर मामले न्यायालय तक आ ही नहीं पाते उससे पहले ही उनके साथ पैसों के इतनी मांग कर दी जाती है कि कहीं ना कहीं वह लोग इस पैसों की मार से दब जाते हैं और कहीं ना कहीं उनको न्याय भी नहीं मिल पाता है। तो ऐसे में जिम्मेदार किसको माने । खुद अधिवक्ता को कानून व्यवस्था या पुलिस डिपार्टमेंट या हमारी उन नेताओं को जिम्मेदार समझे । आखिर ऐसा कब तक चलेगा ।
इस मौके पर नीतू वर्मा एडवोकेट काफी बच्चों से मिली और उसने 3 दिसंबर के बारे में बताया कि आज के दिन हमारे देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद का जन्म हुआ था और साथ आज के दिन अधिवक्ता दिवस भी मनाया जाता है ।
0 comments:
Post a Comment