दिल्ली ( तासीम अहमद - संपादक )
परमानंद कॉलोनी, मुखर्जी नगर, दिल्ली में स्मृति फाउंडेशन और निपुण फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया !
मुख्य अतिथि के तौर पर आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेता और विधायक दिलीप पांडेय ने कार्यक्रम में आकर लोगों से बातचीत की तथा समृद्धि फाउंडेशन तथा निपुण
द लीगल राइट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया फाउंडेशन के इस सराहनीय कार्य को करने की प्रशंसा की तथा उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग नहीं जा सकते हैं इस तरीके से सोसाइटी में कैंप लगाकर उनको उन्हीं के घर के आस-पास इस तरीके से कैंप लगाकर चेकअप करने की सुविधा प्राप्त करवाई कार्यक्रम में बुजुर्ग महिलाएं बच्चे तथा कई लोगों ने भागीदारी ।
जिसमे कॉलोनी के स्थानीय लोंगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और लगभग 200 महिलाओं और पुरुषों के स्वास्थ्य की जांच की गई ! स्वास्थ्य जांच शिविर में मुख्य रूप से दांत, आंख, बी पी, शुगर इत्यादि की जांच की गई ! इस अवसर पर कोरोना वैक्सीनेशन भी की गई !
स्वास्थ्य जांच शिविर में परमानंद कॉलोनी वेस्ट कॉर्डिनेशन सोसाइटी और द लीगल राइट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा !
स्वास्थ्य जांच शिविर में डिवाइन हॉस्पिटल, क्लोव डेंटल, अपोलो हॉस्पिटल और विज़न आई हॉस्पिटल के डॉक्टर्स स्टाफ का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा !
इस पर राहुल सहगल, मदन चावला स्मृति फाउंडेशन, अधिवक्ता नीतू वर्मा, विशाल चोपड़ा, अधिवक्ता दिनेश कुमार गुप्ता, अधिवक्ता कपिल जैन और जितेंन्द्र दक्ष निपुण फाउंडेशन उपस्थित रहे !
0 comments:
Post a Comment