दिल्ली ( तासीम अहमद - संवाददाता )
फॉक्सक्लूस प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से आयोजित इंडिया प्राइम टॉप 100 वूमेन आइकन अवॉर्ड के लिए माननीय एडवोकेट स्वाति शंकर को उनके सामाजिक कार्य एवम जन सेवा के लिए चुना गया है। साकेत बार एसोसिएशन बार काउंसिल ऑफ दिल्ली की सदस्य ऐडवोकेट स्वाति शंकर के अनुसार मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है । जरूरतमंदो की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य है । आम जनता, महिलाएं व अधिवक्ताओं की समस्याओं के लिए वो आगे भी पूर्ण रूप से तत्पर रहेंगी। इस कार्य के लिए वो अच्छी सोच के साथ हमेशा ही कार्य करती रहेंगी। स्वाति शंकर उत्तर प्रदेश रीयल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी बार एसोसिएशन की भी माननीय सदस्य हैं और साथ ही सुप्रसिद्ध संस्था रीयल हेल्प ब्यूरो की दिल्ली प्रदेश विधि सलाहकार के रूप में लोगों को सेवाएं दे रही है एवं साथ ही पूर्व में भी विभिन्न अवॉर्ड्स से इन्हे सम्मानित किया जा चुका है। इंडिया टॉप 100 वूमेन आइकन अवॉर्ड के लिए फॉक्सक्लूज का बहुत बहुत आभार प्रकट करते है। तहे दिल से फॉक्सक्लूस प्राइम इंडिया का शुक्रिया।
0 comments:
Post a Comment