अमृत विचार असमोली मंगलवार को विकास खण्ड के गांव बाबू खेड़ा में निशुल्क दवाइयों का कैंप लगाया गया। कैंप टीएमयू हॉस्पिटल डेंटल हॉस्पिटल एवं विकास विकलांग सेवा समिति के द्वारा लगा। जिसमें सभी प्रकार के मरीजों का परीक्षण किया गया और उन्हें निशुल्क दवाई भी वितरण की जिसमें 25 मरीज दातों से पीड़ित व 80 मरीज बुखार , खुजली, तथा अन्य बीमारी से पीड़ित आए जिन्हें परीक्षण के बाद निशुल्क दवाइयां दी गई। उपस्थित रहे मार्केटिंग मैनेजर टीएमयू आशुतोष शर्मा और मोहम्मद आकिब आस मोहम्मद के माध्यम से समय-समय पर निशुल्क दवाई का कैंप लगाकर समाज में एक अच्छी मुहिम चलाई जा रही है टीएमयू मैनेजर आशुतोष ने बताया कि हम हर संभव गरीबों के साथ खड़े हैं और अपने हॉस्पिटल टीएमयू द्वारा हम जनता की सेवा में उतरे हुए हैं समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद ने बताया कि हम हर गांव में जा जाकर समिति के द्वारा निशुल्क कैंप लगवाया जा रहे हैं और आम गरीब जनता को काफी फायदा पहुंच रहा है। जिसमें सैकड़ों तादाद में लोगों ने अपना चेकअप करा कर निशुल्क दवाई ली। इस दौरान डॉक्टर समजैन मार्केटिंग मैनेजर ,आशुतोष, डॉक्टर हर्षता पांडे, डॉ रिया, भावना, मोहम्मद आसिम ,संजीव कुमार, मोहम्मद आकिब ,आशुतोष शर्मा, मोहम्मद आदिल ,मोहम्मद नफीस, ग्राम प्रधान मोहम्मद सलीम आदि उपस्थित रहे।
अमृत विचार असमोली मंगलवार को विकास खण्ड के गांव बाबू खेड़ा में निशुल्क दवाइयों का कैंप लगाया
सम्भल - आस मोहम्मद ।
0 comments:
Post a Comment