फरीदाबाद ।
हरियाणा के फरीदाबाद में आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर फरीदाबाद स्टेट वेलफेयर एसोसिएशन ( फीवा ) द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर के साथ हेल्थ चेकअप का आयोजन भी किया गया । लोगों ने इसका लाभ उठाया । कार्यक्रम में रेडक्रॉस एवं मेट्रो हॉस्पिटल की और से आये डॉक्टर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
भारत रतन स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के 97वें जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया एवं गुरु गोविंद सिंह के छोटे साहिब जादे की शहादत को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन हुआ जो फीवा के 35वें स्थापना दिवस पर पंजाबी भवन सेक्टर 16 फरिदाबाद में किया गया ।
इस अवसर पर फीवा के अध्यक्ष आकाश गुप्ता ने कार्यक्रम में आए हुए सभी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया ।
समाज सेविका अनीता शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम बहुत अच्छा हुआ है क्योंकि एक ही दिन कई कार्य हुए हैं । इस तरह के कार्यक्रम आगे होते रहेंगे । जिसमें हम बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे ।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार कृष्ण पाल गुर्जर रहे । एवं गोपाल शर्मा बीजेपी जिला अध्यक्ष, मनमोहन गर्ग डिप्टी मेयर, सुषमा गुप्ता रेडक्रॉस उपाध्यक्ष, विकास रेडक्रॉस सचिव, छत्रपाल सिंह पार्षद, अनिल नागर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष, उमाशंकर गर्ग, पुरुषोत्तम सैनी आदि फीवा के पदाधिकारी गण मौजूद रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment