लुधियाना की प्रतिष्ठित एनजीओ उड़ान ने एक नई टीम का गठन किया जिसमें मुख्य मेहमान के तौर पर राशि अग्रवाल और मनीषा कपूर को बुलाया गया और शहर की मानी जानी हस्ती इस टीम के साथ जुड़े और उड़ान एनजीओ को यह भरोसा दिलाया कि कहीं भी जो समाज सुधार कार्य के लिए हमारी जरूरत पड़ेगी तो हम हमेशा वहां एनजीओ के साथ खड़े रहेंगे और इस मौके पर उपस्थित हुए नई टीम से मनु ग्रोवर को उड़ान टीम का अध्यक्ष चुना गया सीमा बत्रा को उपाध्यक्ष और नलिनी अरोड़ा को प्रधान और निरंजन को उपप्रधान रमा शोरी को डायरेक्टर उमा को सह डायरेक्टर बिंदिया मदान को जनरल सेक्रेटरी काजल खोसला को इवेंट मैनेजर और इसके साथ ही तमाम टीम मौजूद थे अंजलि नरेंद्र जीत संधू अनित जॉली, कुसुम ग्रोवर को यूनिट इंचार्ज अमरजीत को प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर राघव और अनुज को मीडिया इंचार्ज नियुक्त किया गया अमित अरोड़ा दलजीत शमा नेहा गंभीर विकी सिंगला परम नरेंद्र जीत बाबा विजय राजीव चौधरी जिंदर खुराना रंजीत को एडवाइजर पद पर टीम में नियुक्त किया गया और टीम के सदस्यों द्वारा आए हुए मेहमानों को सम्मानित किया गया। ज्योति मदान, अशोक अरोड़ा, अनिल गोयल,शम्मी बिंद्रा ,नीता सूद ,मीनू अग्रवाल, कमल ज्योति ,सीमा ,रुचिका ,मेघा, डेजी छाबड़ा ,भारती सचदेवा ,शारदा शर्मा ,मीनाक्षी शर्मा ,अशोक मोदगिल, प्रवीण मोदगिल, धवल भल्ला, भारत भूषण, मुनिष् जिंदल, राजेश शर्मा, संजीव गुप्ता ,रमा अग्रवाल, हरकेश मित्तल, मानसी खोसला ,आदि मौजूद रहे और इन सभी का स्वागत किया गया ।
प्रतिष्ठित एनजीओ उड़ान ने एक नई टीम का गठन किया
लुधियाना - काजल खोसला ।
0 comments:
Post a Comment