Tasim Ahamad - Chief Editor
श्रीगंगानगर ( मंगत )
श्रीविजयनगर में मंगलवार को सूरतगढ से अनूपगढ मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से युवक की मौत हो गई। यह मृतक युवक घरेलू काम से निकला था।ज्यों ही सूरतगढ़-अनूपगढ़ रोड को पार करने लगा तो अचानक एक ट्रक तेज रफ्तार से आया और टक्कर मार दी। ट्रक जैतसर की तरफ से आ रहा था।दर्दनाक हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।प्रारंभिक पड़ताल में पता चला कि युवक का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है ये परिवार लंबे समय से श्रीविजयनगर के वार्ड सात में रह रहा था।
घटना स्थल पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बताया कि युवक का नाम मनदीप था। युवक की उम्र तकरीबन (25) वर्ष है।वह घरेलू काम से बाजार जाने के लिए घर से निकला था। वह सूरतगढ़ अनूपगढ़ रोड पर सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान जैतसर की तरफ से आ रहे पक्की ईंटों से लदे हुए ट्रोला ट्रक ने चपेट में लिया। और ट्रक का टायर उसके सिर के ऊपर से निकला। ट्रक के टायर तले कुचलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए।लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने मृतक के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई और दर्दनाक हादसे के बारे में बताया। पुलिस ने शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया,परिजनों के आने पर मनदीप का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
0 comments:
Post a Comment