उत्तर प्रदेश के लखनऊ के एसजीपीजीआई में नए वर्ष के प्रथम दिन 1 जनवरी को श्री साई सेवा संस्थान के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 8 रक्त दाताओं ने भागीदारी निभाई ।
रक्तदान के क्षेत्र में बहुत कम समय में लखनऊ में एक अलग पहचान बनाने वाली संस्था श्री साई सेवा संस्थान आयोजित किया शनिवार को लखनऊ एसजीपीजीआई अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया
ग्रुप के संस्थापक अनिता चंडोक और नीमा पंथ साथ मिल के थैलेसीमिया बच्चों के लिए इस अवसर पर ग्रुप से जुड़े 8 रक्त युवाओं ने अपना रक्तदान दिया
विभव ,विश्व पाल, हर्ष वर्धन गुप्ता, अरुणा गुप्ता, अजय पांडेय, लकी, रावजीत, शंशाक, मीनू आदि रक्त वीरों ने किया रक्तदान और साथ ही दो परिवारों को कंबल वितरण किया गया अब्दुल सबूर और मुजीब, नीमा मैडम और शिवांश का सराहनीय सहयोग रहा ।
0 comments:
Post a Comment