पानीपत ।
पानीपत रेलवे रोड के पास यू-टर्न करते हुए एक बोलेरो पिकप वाले ने अचानक एक ई-रिक्शा में टक्कर मार दी जिसमें बैठी महिला सवारी नीचे सड़क पर सिर के बल गिर गई । जिसके सिर में गुम चोट लगी और हाथ पांव में भी चोटे आई है । लेकिन महिला को उठाने के बजाय बोलेरो वाले ड्राइवर ने उसके साथ खूब उल्टी-सीधी बहस की मौके पर मौजूद एक विरेन्द्र नाम का ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने पीड़ित महिला को तो उठा दिया लेकिन उसको मेडिकल के लिए नहीं ले गया । बल्कि उस महिला को को ही डांटते हुए बोला मैंने तुम्हें बचाया है ।
मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए और देखा कि उस महिला के नीचे गिरने से उसका फोन तक भी टूट गया । जब स्थानीय लोगों ने बलोरो पिकप वाले ड्राइवर सुमित शर्मा से बात की तो उसने अपनी गलती मान ली ।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ट्रैफिक पुलिसकर्मी वीरेंद्र अलग ही मूड में दिखे उसका कहना था की महिला का फोन टूट गया है इसलिए महिला ज्यादा परेशान हैं । साथ ही लापरवाही दिखाते हुए ऐसे ही उस महिला को बिना किसी मेडिकल इलाज के वहा से चला गया ।
0 comments:
Post a Comment