गाजियाबाद ( मुकेश गुप्ता )
जनपद गाजियाबाद में शहर विधानसभा सीट के लाइन पार क्षेत्र के सिदार्थ विहार की आवास विकास की कालोनी, कांशीराम ईडब्ल्यूएस योजना, गौकुलधाम प्रेमधाम के साथ साथ ब्रहमपुत्र एनकलेव सेकटर 7,10 के करीब 4 हजार लोग पिछले 15 दिनों से बदबूदार (सीवर जैसा) गंदा पानी पीने को मजबूर है
इस गंभीर समस्या से सोसाइटी में रहने वाले लोग डायरिया, उल्टी ,दस्त बुखार आदि बीमारी फैल गयी है।इस गंभीर समस्या से आवास विकास, नगर निगम के अधिकारियों को अवगत कराया अधिकारी सोसाइटी में आए और निरीक्षण करके चले गए लेकिन समस्या का समाधान के बारे में कोई हल नहीं निकाला, जिससे यहाँ रह रहे लोगों में रोष व्याप्त है
*मजे की बात यह है कि यह क्षेत्र उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और शहर विधायक अतुल गर्ग के अन्तर्गत आता है*। उन्होंने आज तक इस क्षेत्र के लिए कोई कार्य नहीं कराया लोगों ने सभी चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों तथा जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, व आवास विकास परिषद के आवास आयुक्त तथा वसुंधरा के अधिकारियों से जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने की मांग की है ।
0 comments:
Post a Comment