बिजनौर ( आसिफ अंसारी )
उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है मीरापुर और बैराज के बीच में एक चलती हुई टाटा विस्ता कार में अचानक आग लग गई । आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें कार से 5-6 फीट ऊपर तक जा रही थी ।
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि उसमें एक व्यक्ति भी सवार था और जब कार में आग लगी तो एक व्यक्ति कार के अंदर ही बंद था जो आग से जलकर अंदर खत्म हो गया । आग इतनी भयानक थी कि उसके पास भी मौके पर मौजूद आग की लपटों में प्रत्यक्षदर्शी भी नहीं पहुंच पाया । कार में आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है ।
0 comments:
Post a Comment