छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के बसदेई में माननीय मुख्यमंत्री के फ्लैगशिप कार्यक्रम मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ,जिला सीईओ राहुल देव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर. एस. सिंह एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास चंद्रबेस सिंह सिसोदिया के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई में लक्ष्य सुपोषण कार्यक्रम अंतर्गत हेल्थ फ्राइडे का शुभारंभ बसदेई सरपंच एवं जनपद सदस्य संदीप सारथी द्वारा हुआ । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य जांच एवं उपचार कर उनको निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाना है बच्चों के साथ साथ माताओं का भी स्वास्थ्य जांच एवं उपचार कर उनको स्वस्थ बनाना है ताकि वे अपने बच्चों का बेहतर ढंग से लालन पोषण कर सकें आज के हेल्थ फ्राइडे कार्यक्रम में 45 गंभीर कुपोषित बच्चों की जांच एवं उपचार कर दवाई वितरण किया गया, जांच उपरांत उपस्थित माताओं को पोषण आहार संबंधी जानकारी देकर काउंसलिंग किया गया जिससे बच्चे जल्द से जल्द कुपोषण की श्रेणी से बाहर आकर सुपोषण की ओर बढ़ सके ।आंगनबाड़ी सहायक राधा एवं सोनामणि द्वारा पौष्टिक खिचड़ी बनाकर माताओं तथा बच्चों में वितरित किया गया।
कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मीना सोनी एवं समस्त स्टाफ तथा महिला एवं बाल विकास से प्रभारी परियोजना अधिकारी दीपा बैरागी, पर्री सेक्टर पर्यवेक्षक प्रेमलता तथा सभी आंगनबाड़ी और कार्यकर्ता की भूमिका महत्वपूर्ण थी।
0 comments:
Post a Comment