( Tasim Ahamad - Chief Editor )
लखनऊ ।
इसमें 5 फाउंडेशन राबरू फाउंडेशन, दान वीर फाउंडेशन, कन्यादान फाउंडेशन, एस. एन फाउंडेशन और कन्या फाउंडेशन ने शिविर का आयोजन किया।
साई सेवा रक्तदान ग्रुप की संस्थापक अनीता चंदोक ने सहयोग किया और जन्मदिन के उपलक्ष्य में थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए रक्तदान करवाया।
अनीता ने पीजीआई के 40 बच्चो की जिम्मेदारी संभाली है जिनके लिए निरंतर रक्तदान करवाती आयी है। जिनमें 6 से 35 साल तक थैलासीमिया ग्रस्त पेशेंट है जिनको वह संभालती है।
रक्तदान शिविर में मीनू त्रेहन,अर्पन मसीह, साक्षी चन्द्रा, नितिन मित्तल, ज्योति खरे जी ने रक्तदान किया। यज्ञ चैरिटेबल ब्लड बैंक के सस्थापंक अमित पटेल और शिवेंद्र ने कार्यक्रम को सलतापूर्वक पूरा किया। थैलेसीमिया बच्चो के लिए शिविर का आयोजन करवाया जो कि निरन्तर सहयोग करते आए है।
0 comments:
Post a Comment