दिल्ली - आसिफ अंसारी ।
उत्तर- पूर्वी दिल्ली दंगे मामले में राजधानी की कड़कड़डूमा अदालत ने गुरुवार को लूट और आगजनी के दोषी एक व्यक्ति को 5 साल की सजा सुनाई है। इस मामले में पहली सजा दिनेश यादव नामक व्यक्ति को मिली है ।
अभिजोजन पक्ष के वकील आरसीएस भदौरिया ने बताया कि दिनेश यादव को एक वृद्ध महिला के घर में लूट और आगजनी के मामले में 5 साल की कैद की सजा दी गई है। इस मामले में अदालत ने 2 पुलिसकर्मियों के बयान को अहम माना। गवाहों के मुताबिक दिनेश उस भीड़ का हिस्सा बना हुआ था जो हिंसा पर उतारू थी ।
बताते चलें कि दिल्ली के गोकुलपुरी के भागीरथी विहार में एक वृद्ध महिला का घर है । 25 दिसंबर
2020 में उपद्रवी भीड़ ने उसके घर पर लूटपाट और आगजनी की थी । अभी तक यह पहला मामला है जब उत्तरी पूर्वी दिल्ली में हुए भीषण दंगों में किसी को पांच साल की सजा सुनाई गई है ।
0 comments:
Post a Comment