मथुरा गोवर्धन रोड स्थित एवं मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा अप्रूव्ड श्री राधा सिटी कॉलोनी जो कि श्री ग्रुप के द्वारा विकसित एवं विस्तारित की गई है किसके आवासीय सोसाइटी के वार्षिक चुनाव संपन्न होने हैं जिसमें डॉ संजय दीक्षित एडवोकेट ने अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने के लिए अपना नाम प्रस्तावित किया है डॉ संजय दीक्षित एनके उपमन्यु एंड एसोसिएट्स के सदस्य हैं साथ ही राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं इसके अलावा अन्य सामाजिक एवं कल्याणकारी संगठनों के पदों पर सुशोभित हैं डॉ दीक्षित का कहना है कि उनकी प्राथमिकता बिल्डर के द्वारा जो वायदे किए गए हैं उनको समय पर पूरा कराना एवं कॉलोनी के विकास एवं कल्याण के सर्वोत्तम हित का साधन बनने ही होगी डॉ दीक्षित द्वारा अपना नाम अध्यक्ष पद पर प्रस्तावित किए जाने पर श्री विपिन रावत जी, श्री हरिओम गौड साहब, श्रीतिवारी अंकल जी, श्री राधा शरण दास जी, श्री अरविंद जी ,श्री प्रमोद अग्रवाल जी ,श्री संजय शर्मा जी, श्री विनीत जी, श्री मनोज सारस्वत जी ,श्री अनुज दिक्षित जी ,कपिल वार्ष्णेय जी ,ठाकुर सतीश छोकर जी ,श्री भीम दत्त जी, सुभाष वशिष्ट जी, डॉ उपाध्याय जी, राकेश चौधरी जीश्री भुवनेश शर्मा जी ,श्री जितेंद्र कश्यप जी, श्री केसरवानी जी ,श्री केके गौतम जी, डॉ पांडे जी ,श्री सौरव शर्मा जी ,श्री गोपाल पालीवाल जी, श्री सुनील मिश्रा जी ,श्री एनके गोस्वामी जी , एवं अन्य शुभचिंतकों के द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए डॉ दीक्षित को अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की हैं ।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया
(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

0 comments:
Post a Comment