बाली उपखंड की नई एसडीएम सुश्री धिगडे स्नेहल नाना ( IAS) व वृताधिकारी (DY.SP) अचलसिंह देवड़ा से शिष्टाचार मुलाक़ात की व राजस्थानी परंपरा से साफा व माला पहनाकर स्वागत किया,
सुश्री धिगडे स्नेहल नाना बाली उपखंड की अभी तक की एक मात्र महिला अधिकारी है,, जो बाली उपखंड के लिए सौभाग्य की बात है, वे बडी ही मिलनसार, सरल स्वभाव, निडर व अच्छे आर्दशों वाली महिला है, उन्होंने ने बाली उपखंड में बिना किसी भेदभाव, बिना किसी पक्षपात के समाज के हर व्यक्ति के समस्याओं का उचित समाधान कर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया,
वृताधिकारी ( DY. SP) श्री अचल सिंह देवड़ा ने भी बिना किसी भेदभाव, बिना पक्षपात किये व बिना किसी के दबाव में आकर गरीब मजलुमो को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया,
शिष्ट मंडल में पत्रकार कालूराम गर्ग, कोट बालियान (अपराध खोज दिल्ली), श्री अनिल भाटी- पुर्व जिला परिषद सदस्य, ब्लाक उपाध्यक्ष बाली , भंवर डांगी- पुर्व पार्षद नगरपालिका बाली व दाना राम सेसली मौजुद रहे ।
0 comments:
Post a Comment