आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 1 दिसंबर से 18 दिसंबर तक 75 लाख पोस्टकार्ड लेखन अभियान के अंतर्गत श्री बी. एम. जैन पब्लिक स्कूल नालागढ़ में 18 दिसम्बर को कक्षा 4 से 12 वीं के बच्चों ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पोस्टकार्ड कैंपेन मे हिस्सा लिया| विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती प्रीति शर्मा असीम ने बताया कि अभियान में छात्रों ने "आजादी के गुमनाम नायकों "व "2047 में मेरे सपनों का भारत "विषय को लेकर अपने विचार सांझा किए हैं।
इस अभियान के अंतर्गत बच्चों ने 2047 में मेरे सपनो का भारत तथा आज़ादी के गुमनाम नायकों के बारे में अपने विचार पोस्टकार्ड पर साझा किए। प्रधानाचार्य श्रीमती प्रीति शर्मा असीम जी ने बच्चों को आज़ादी के नायकों के बलिदानों से अवगत करवाया । सभी पोस्टकार्ड डाक विभाग की सहायता से प्रधानमंत्री को भेजे जाएंगे। पोस्टकार्ड कैंपेन में 150 बच्चों ने भाग लिया। आदरणीय श्री अध्यक्ष महोदय रमेश जैन जी ने संबोधन करते हुए कहा कि हम सभी को आज़ादी के नायकों के जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए और देश की प्रगति में सहायक बनना चाहिए | इस अवसर पर आदरणीय अध्यक्ष महोदय श्री रमेश कुमार जैन जी, सेक्रेटरी कुलदीप जैन जी ,प्रधानाचार्य श्रीमती प्रीति शर्मा "असीम" जी,अध्यापक -गण कुसुम जी , सुखविंदर जी , संगीता खुल्लर जी, रेखा जी,वंदना जी,शुभलता जी, बबीता जी, निशु जी, स्वीटी शर्मा जी,बलबीर जी ,सपना जी, मनोरमा जी भी उपस्थित हुए । बच्चे ने बड़े उत्साह के साथ इस अभियान में हिस्सा लिया यह सभी पोस्टकार्ड आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को भेजे जाएंगे।
0 comments:
Post a Comment