अंबाला ।
रीना सिंगला जी अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय महिला परिषद अम्बाला अध्यक्षा ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि सम्पूर्ण जिला अम्बाला के अंदर निरन्तर रूप से निर्भय भाव से चल रहे हिन्दू धर्मान्तरण व हिन्दू व राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के विरुद्ध सनातनी समाज के सम्मान में आगामी जनवरी माह में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक एवम अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भाई प्रवीण तोगड़िया जी का अम्बाला में भी प्रवास होगा, जिसका एकमात्र उद्देश्य है कि क्षेत्र के हिंदुओं को आपसी मतभेद, मनभेद, जातिवाद से निकालकर कट्टर हिंदुत्व के सूत्र में बांधकर संगठित करना, एकत्रित करना व क्षेत्र के अंदर होने वाली राष्ट्र व हिंदू विरोधी ताकत को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए एक अनुशासित सभ्य धरातल स्तर पर कार्य करने वाली सेना का निर्माण करना है. गर्वेश राणा राष्ट्रीय बजरंग दल विभाग अध्यक्ष अम्बाला ने कहा कि एक ऐसी सेना का निर्माण करेंगे जो राष्ट्र के प्रति शहीदों के खून से सींचे, इस हिन्दुस्तान की रक्षा को अपना परम् कर्तव्य मान कर राष्ट्र भक्ति को सर्वोपरि मानते हुए, देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए कार्य करे व जिला हरियाणा प्रदेश में गौमाता की तस्करी करने वालो को भी कदापि बर्दाश नही किया जाएगा। रामानंद जी अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संगठन मंत्री हरियाणा और पंजाब ने कहा कि हमारे वेद, धर्म और मंदिर तभी सुरक्षित रह पाएंगे अगर आज जनम लेते ही हिन्दू बच्चे को हिन्दू संस्कारों का ज्ञान दिया जाए ।
0 comments:
Post a Comment