राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा था। दिल्ली पुलिस कमिश्नर के आदेश पर दिल्ली व एनसीआर को अपराध मुक्त कराने के अभियान में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे उत्तर पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सेन ने उत्तर पूर्वी दिल्ली को 80% लगभग अपराध मुक्त करने में सफलता प्राप्त की। जहां बड़े-बड़े दिल्ली में छेनू गिरोह जैसों की धरपकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा गया। बीते मंगलवार को पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया को बताया कि मुख्य हथियार तस्कर गैंगवार से बचने के लिए बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर कार से बदमाश अपराध को अंजाम देते थे बदमाशों की शिनाख्त शाहरुख, समीर,इरशाद, मुमताज नाम के अपराधियों को गिरफ्तार किया है गिरोह में शामिल अपराधियों के पास से बुलेट प्रूफ कार तीन पिस्टल 18 कारतूस 6.50 रुपय बरामद हुए। संयुक्त पुलिस आयुक्त सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि डीसीपी संजय कुमार सेन ने जिले में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चला रखा है।
जहां उत्तर पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त बड़े-बड़े गैंग का खुलासा कर रहे हैं।
वहीं दयालपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में नवयुवक छेड़खानी घटनाओं को मुसलसल अंजाम दे रहे हैं जिनके सर पर हाजी मांगते जैसे समाजिक कार्यकर्ता की छत्रछाया में घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बीते मंगलवार 25 फुटा पर हाजी मंगते के सामने एक महिला पत्रकार के साथ हाजी मांगते के कमाओ पूतो ने छेड़खानी की जिसका विरोध महिला पत्रकार ने किया। हाजी मंगते ने छेड़ छाड़ करने वाले युवक की हिमायत करते होए महिला पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे जिस पर महिला पत्रकार को गुस्सा आया और हाजी मांगते की छवि में चार चांद लगा दिए हाजी मंगते को जब तक यह पता लगा कि उक्त महिला वरिष्ठ पत्रकार है तब तक हाजी मांगते अपनी नियत उगल चुके थे। और महिला पत्रकार से उल्टी-सीधी सुनते रहे जिस पर साप्ताहिक बाजार में भीड़ संगठित हो गई और हाजी मंगते को भीड़ ने बहुत खरी-खोटी सुनाई कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी है की क्षेत्र को अपराध मुक्त व महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। इस बीच वरिष्ठ महिला पत्रकार और हाजी मंगते और उनका बीच बचाओ कराया तब जाकर माहौल ठंडा हुआ महिला पत्रकार किसी जरूरी काम में उलझी हुई है उनका कहना है कि तत्काल थाने में शिकायत दर्ज कराई जाएगी ।
0 comments:
Post a Comment