दिल्ली ( तासीम अहमद - संपादक )
अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है। कोरोना के आने के बाद तो ये बहुत आवश्यक हो गया है कि हम सब अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे। ऐसा देखने मे आया की कोरोना से ठीक से होने वाले लोगो ने कुछ शरीर मे बदलवा हुए। अधिक उम्र वाले लोगो मे ब्लड शुगर या ब्लड प्रेशर बढ गया । आंखो की रोशनी मे भी दिक्कत आई। इसी को ध्यान मे रखते हुए यमुना विहार की निवासी समाजसेविका मनी बंसल ने आज भजनपुरा थाने के बाहर निःशुल्क जांच कैम्प शिविर का आयोजन किया। आखो की जांच के लिए शार्प आई सेंटर ने जांच की व निःशुल्क कूपन लोगो की दिए ताकि जो लोग नही आ पाए वो भी अपनी आंखो की जांच करा पाए। एकयूपेयर व प्राकृतिक चिकित्सा भारत की बहुत प्रसिद्ध पद्धति है जो बीमारियो के साथ साथ तनाव को दूर करती है। राजेश जी व बीना पाण्डेय ने एकयूपेयर के माध्यम से लोगो के दर्द को दूर करा व तरीके भी बताए । प्रोटो हैल्थ केयर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड गीता कालोनी स्थित नर्सिग केयर के सहयोग से निशुल्क जांच शिविर मे ब्लड प्रेशर, शुगर, थायरायड व अन्य कई प्रकार की जांच की गई। इसके अलावा अन्य जांच पर 50 % का डिस्काउंट दिया गया। मनी बंसल ने बताया कि वो अभी अन्य कैम्प के माध्यम से लोगो को उनके स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करती रहेगी। पिछले बहुत सालो से इस तरह के कैम्प वो लगाती रही है। आज के कैम्प मे वरिष्ठ लोगो ने भी भाग लिया। भजनपुरा थाने के SHO ने भी कैम्प मे आकर शुगर की जांच करवाई । सचिन गोस्वामी, सोलंकी, अरूण शौर्य, रोहित मुकेश गुप्ता, धीरेन्द्र महेश्वरी, शैमपी वर्मा, पंडित शर्मा, दिनेश गुप्ता व अन्य लोगो ने सहयोग दिया ।
0 comments:
Post a Comment