लुधियाना - काजल खोसला ।
पंजाब के लुधियाना के जिला कोर्ट परिसर में गुरुवार दोपहर जोरदार धमाका हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई । वहीं धमाके में पांच लोग घायल हुए हैं । रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट की तीसरी मंजिल पर यह संदिग्ध ब्लास्ट हुआ है । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कोर्ट कॉम्प्लेक्स में पहुंचकर जांच में जुट गई है । जांच के लिए एनआईए भी पहुंच रही है । वहीं घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है । फिलहाल एनआईए की टीम मौके पर रवाना हो गई है । धमाके को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय ने लुधियाना जिला न्यायालय परिसर में विस्फोट पर पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है.
घटना की जानकारी मिलते ही पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवोजत सिंह सिद्धू मौके पर पहुंच गए हैं । सीएम चन्नी ने धमाके में घायल हुए लोगों से मुलाकात की । घायल लोगों से मुलाकात करने के बाद सीएम ने कहा, एक जांच चल रही है । कुछ लोग पंजाब में अशांति फैलाना चाहते हैं । सरकार अलर्ट पर है । इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 घायल हो गए थे जिनका उपचार चल रहा है ।
कुछ लोग पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं- केजरीवाल
कोर्ट में हुए धमाके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है । उन्होंने ट्वीट किया, “पहले बेअदबी, अब ब्लास्ट. कुछ लोग पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं । पंजाब के 3 करोड़ लोग इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे । हमें एक दूसरे का हाथ पकड़ कर रखना है । खबर सुनकर दुख हुआ, मृतकों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं एवं सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
हाल ही में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और कपूरथला के एक गुरुद्वारे में कथित बेअदबी को लेकर दो लोगों की हत्या के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को अलर्ट जारी किया था. केंद्र सरकार ने पंजाब के तमाम धार्मिक स्थलों, डेरों, मंदिरों, गुरुद्वारों और अन्य सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है. गृह मंत्रालय ने अलर्ट किया था कि पंजाब में धार्मिक भावनाओं को भड़काने की नापाक योजना “देश विरोधी” तत्वों द्वारा की जा रही है ।
0 comments:
Post a Comment