दिल्ली ( तासीम अहमद - संपादक )
देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ओर से मिश्र कॉल अभियान के तहत उत्तर- पूर्वी दिल्ली के मोकलपुर विधानसभा के अंतर्गत भागीरथी विहार इलाके में जुझारू एवं कर्मठ कार्यकर्ता गोकलपुर विधानसभा के उपाध्यक्ष समीम मलिक ने अपने निवास स्थान पर लगाया । जिसमें काफी संख्या में लोगों ने अपने फोन से मिस कॉल करके अपने आपको आम आदमी पार्टी में पंजीकृत कराया साथ ही समीम मलिक ने अपने स्तर से लोगों की सुविधा के लिए पहचान पत्र, आधार कार्ड,लेबर कार्ड एवं वृद्धावस्था पेंशन आदि के आवेदन पत्र भरवाकर लोगों की मदद की । लोगों ने इसका लाभ भी उठाया ।
इस मौके पर समीम मलिक ने संपादक को बताया कि हमें हमें समाज में रहकर लोगों की सेवा करनी है हमें ऊंच-नीच का भेदभाव छोड़कर आपस में मिलजुल कर एक दूसरे के अच्छे और बुरे वक्त में काम आना चाहिए । समीम मलिक ने कहा कि मैं हमेशा लोगों की सेवा के लिए 24 घंटे तत्पर रहूंगा । जो मुझसे बन पड़ेगा मैं लोगों के लिए जनहित के कार्य जरूर करूंगा ।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लोग एवं मुख्यत: अब्बास, नाजिर, सोनू, अली अहमद, मोहम्मद अब्बास, जावेद, रुमान खान,अकबर अब्बास, नौशाद अली , अरबाज खान, बरकत अली आदि मौजूद थे ।
0 comments:
Post a Comment