अंडमान द्वीप समूह में पोर्ट ब्लेयर, प्रेम नगर के निवासी श्रीमान कोंडा.वासु नाम के एक मछुवारा अपने खुदके एक इंजन फिशिंग बोट फिशिंग करके पोर्ट ब्लेयर आ रहा था, अचानक तूफान की बड़ी-बड़ी लहरों के चपेट में आकर नाव डूब गयी । जिसमे कुल 6 मछुवारे सवार थे। मछुवारे अपने जान बचाने में सफल तो हुए लेकिन उनकी नाव समुद्र मे डूब गयी । 20 लाख के सम्पत्ति का नुकसान हुआ है।
6 मछुवारे तूफान के लहरों में अपने अपने जान बचाने में लगे हुए थे समय रहते हुए हमारे अंडमान टूरिज्म के लाइफ गार्ड बोट से ने उन्हें बचाने मे अपना सबसे बड़ा योगदान दिया है। अभी 6 मछुवारों में से दो मछुवारों को चोट के कारण G.B.Pant Hospital में भर्ती किया गया है अभी सभी 6 मछुवारे सुरक्षित है। बोट के मालिक के साथ साथ 5 लोगों का जान तो बच गया है, लेकिन इनकी रोजी रोटी इनसे दूर हो गया है।
मत्स्यकरा यूनिटी के कुछ लोगो का कहना है कि अंडमान के प्रशासन और हमारे फिशरीज डिपार्टमेंट विभाग को इस विषय पर एडमिनिस्ट्रेशन को ध्यान देना चाहिए गरीब मछुवारे के जिंदगी भर की कमाई हुए सम्पत्ति का नुकसान हुआ है। इन गरीब मछुवारो को LG के एक्सग्रतिया रिलीफ स्कीम के तहत कम्पेनशेसन मिलना चाहिए।
द्वीपों क़े जनता इस घटना पर विचार करना चाहिए, मछुवारे अपने जान का बाजी लगाकर द्वीपों क़े जनता को मछली उपल्ब्ध कराने में कठिनाइयों के साथ साथ अपनी जान को दाव पर लगाना पड़ता है..? हम सबको जानना चाहिए कि एक मछुआरे की जिंदगी कितनी जोखिम भरी होती है ।
0 comments:
Post a Comment