सोलन (हिमाचल प्रदेश )
श्री बी. एम. जैन पब्लिक स्कूल नालागढ़ में 19 से 25 नवंबर तक राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह एवं झण्डा दिवस पर श्री बी.एम. जैन पब्लिक स्कूल नालागढ़ में विद्यार्थियों और अध्यापकों द्वारा उत्साह के साथ मनाया गया ।इस अभियान के अंतर्गत बच्चों में झंडों के स्टीकर, रैपर, पुस्तिका इत्यादि बाँटी गई । प्रधानाचार्य श्रीमती प्रीति शर्मा असीम जी ने सद्भाव अभियान सप्ताह के मूल उद्देश्य से बच्चों को अवगत करवाते हुए बताया कि इसका उदेश्य साम्प्रायिक सद्भाव एवं राष्ट्रीय एकत्व की भावना का प्रसार करना और बढ़ावा देना है। सप्ताह का अंतिम दिन झंडा दिवस के रूप में मनाया गया । बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के महत्व से अवगत करवाया गया।आदरणीय श्री अध्यक्ष महोदय रमेश जैन जी ने संबोधन करते हुए साम्प्रदायिक, जातीय, संजाति-विषयक अथवा आतंकवादी हिंसा से प्रभावितनिराश्रित बच्चों के लिये वित्तीय सहायता एकत्रित करने के लिये विद्यार्थियों और अध्यापकों की प्रशंसा की।स्कूल के द्वारा 10000 की राशि विद्यार्थियों की मदद के लिए दी गई। सेक्रेटरी श्री कुलदीप जैन जी ने राष्ट्रीय एकता, शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरणा दी।इस अवसर पर आदरणीय अध्यक्ष महोदय श्री रमेश कुमार जैन, सेक्रेटरी कुलदीप जैन ,प्रधानाचार्य श्रीमती प्रीति शर्मा "असीम",अध्यापक -गण श्रीमती कुसु , सुखविंदर , श्रीमती संगीता खुल्लर, रेखा,वंदना जी,शुभलता भी उपस्थित हुए ।
0 comments:
Post a Comment