Delhi ( Tasim Ahamad - Chief Editor )
जन जन तक कानूनी सलाह एवं सहायता सुनिश्चित करने के उद्देश्य राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में भारतीय स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने के क्रम में उत्तर- पूर्वी जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के द्वारा 6 नवंबर, 2021 एवं 7 नवंबर, 2021 को उत्तर-पूर्वी के अनेक क्षेत्रों जैसे गढ़ी मांडू गांव, संजय कॉलोनी गोकलपुरी, दूसरा पुस्ता गली नंबर 6 सोनिया विहार, गुरुद्वारा जी-ब्लॉक सीलमपुर, शिव विहार करावल नगर में सहायता डेस्क लगाया गया जिसके माध्यम से प्राधिकरण द्वारा मुहैया कराए जाने वाली कानूनी सहायता के बारे में लोगों को बताया गया। उत्तर-पूर्वी जिला क्षेत्र के हर घर तक कानूनी सलाह एवं सहायता सुलभ कराने के उद्देश्य से चलाया जा रहा कारवां के तहत ए- ब्लॉक शिव विहार करावल नगर, रामलीला ग्राउंड श्री राम कॉलोनी, ब्रह्मपुरी पुलिया, गौतमपुरी पुलिया एवं तिकोना पार्क में डोर टू डोर कैंपेन चलाया गया। उत्तर-पूर्वी जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के नेतृत्व में हमारे पैनल के अधिवक्ताओं एवं पैरा लीगल वालंटियररो ने घर-घर जाकर लोगों को प्राधिकरण द्वारा मुहैया कराए जाने वाली कानूनी सहायता के बारे में बताया तथा वह इसका लाभ कैसे उठाएं इसकी जानकारी दी एवं अध्ययन सामग्रियों का वितरण किया साथ ही प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 1516 के बारे में जानकारी दी।
0 comments:
Post a Comment