दिल्ली ( तासीम अहमद - संपादक )
भारतीय स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने के क्रम में राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण (नालसा )एवं दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में उत्तर पूर्वी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन श्री रमेश कुमार , प्रधान जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री अनुभव जैन के नेतृत्व में उत्तर पूर्वी जिला क्षेत्र के जन जन तक विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा मुहैया कराए जाने वाली मुफ्त कानूनी सलाह एवं सहायता पहुंचाने की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए आज दिनांक 9 नवंबर 2021 को जिला क्षेत्र के अनेक जगहों जैसे शिव विहार, ५पुस्ता करावल नगर , मिलन गार्डन ,शिव विहार में सहायता डेस्क लगाया गया स्कूलों में पढ़ रहे बालक एवं बालिकाओं को भारतीय न्याय व्यवस्था से संबंधित जानकारी देने, मुफ्त कानूनी सलाह एवं सहायता तथा पोक्सो एक्ट से संबंधित कानून के बारे में जागरूकता के उद्देश्य राजकीय कन्या विद्यालय गोकलपुर, सर्वोदय कन्या विद्यालय शास्त्री पार्क ,राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय ब्रह्मपुरी तथा सर्वोदय कन्या विद्यालय सी ब्लॉक दिलशाद गार्डन में न्यायाधीश श्री अंकित गर्ग ,श्री प्रवीण कुमार ,श्री अनमोल नौहरिया ,श्री वैभव प्रताप सिंह ने स्कूल जाकर बच्चों को कानूनी जागरूकता का पाठ पढ़ाया | महिलाओं से जुड़ी समस्याएं एवं कानून से संबंधित जागरूकता फैलाने के उद्देश्य शिक्षिकाओं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आशा वर्कर के लिए डीसी ऑफिस नंद नगरी में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पैनल के अधिवक्ता श्रीमती दीपिका मल्होत्रा ने संबंधित विषय पर लोगों को जागरूक किया | डी ब्लॉक ईडीएमसी स्कूल भजनपुरा में आधार कार्ड बनवाने तथा संशोधन के लिए एक आधार कार्ड कैंप लगाया गया | चिल्ड्रन होम संस्कार आश्रम में दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर श्रीमती पूजा सारस्वत ने वहां रह रहे बच्चों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया|
0 comments:
Post a Comment