दिल्ली ( तासीम अहमद - संपादक )
कानून और न्याय की सर्वजन सुलभता की प्रासंगिकता को मूर्त रूप देने के लिए भारतीय स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने के क्रम में राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण नालसा एवं दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के तत्वावधान में आज दिनांक 11 नवंबर 2021 को चेयरमैन एवं प्रधान न्यायाधीश श्री रमेश कुमार तथा सचिव श्री अनुभव जैन के पहल चलाई जा रही जागरूकता अभियान के क्रम में जिला क्षेत्र के बखियाबाद ,जियाउद्दीन पुर ,डी ब्लॉक पुस्ता रोड , गढ़ी मांडू गांव , एफ तथा के ब्लॉक झुग्गी सीलमपुर मैं कानूनी जागरूकता अभियान तथा हेल्पडेस्क लगाया गया जिसमें पैनल की अधिवक्ता , सीमा कुमारी, पिंकी रानी, श्री अनिल कुमार तथा हमारे पैरा लीगल वालंटियररो ने लोगों में जागरूकता फैलाने का काम किया साथ ही विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कार्यकलापों के बारे में लोगों को अवगत कराया। आधार कार्ड बनवाने तथा संशोधन हेतु मकान नंबर 10 गली नंबर 1 आंगनबाड़ी अब सेंटर में कैंप लगाया गया तथा विधिक सेवाएं प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 15 16 की जानकारी दी गई। सर्वोदय कन्या विद्यालय मानसरोवर पार्क में न्यायिक व्यवस्था मुफ्त कानूनी सलाह एवं सहायता तथा पॉक्सो एक्ट के बारे में बताने के लिए प्राधिकरण की अधिवक्ता श्रीमती दीपिका नियुक्त की गई थी जिन्होंने बच्चों को इस विषय से अवगत कराया।
0 comments:
Post a Comment