लखनऊ - संवाददाता ।
फिट इंडिया टीचर्स गेम्स वेल्फेयर एसोसिएशन के बैनर तले राज्यस्तरीय टीचर्स क्रिकेट टूर्नामेंट 2020-21 का सेमीफाइनल व फाइनल मैंच एस आर ग्लोबल इंस्टीट्यूट सीतापुर रोड लखनऊ के मैदान पर एस आर ग्लोबल के चेयरमैन पवन सिंह चौहान के आतिथ्य, डॉ0 प्रभा सिंह के संरक्षण व फ़िटगवा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 शशि सिंह व प्रदेश सचिव आशुतोष सिंह के निर्देशन में खेला गया।
पहले सेमीफाइनल मैच में वाराणसी मण्डल ने टॉस जीतकर देवीपाटन मण्डल को बल्लेबाजी के बुलाया। बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने मो0 चाँद, विकास तिवारी आदि के सहयोग से 4 विकेट के नुकसान पर 78 रनों का संतोषजनक स्कोर बनाया। रनों का पीछा करने उतरी वाराणसी टीम ने धीमी शुरुआत की लेकिन विजय , जय सिंह अजय, संतोष आदि बल्लेबाजों ने 9 ओवर में ही 5 विकेट से मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली।
दूसरा सेमीफाइनल मैच मुरादाबाद मण्डल व अलीगढ़ मण्डल के बीच खेला गया जिसमें बल्लेबाजी करने उतरी मुरादाबाद की टीम ने 8 विकेट खोकर 79 रन बनाया जिसका पीछा करने उतरी अलीगढ़ मण्डल की टीम ने अंकित नाबाद 13 रन व मैन ऑफ द मैच नागेंद्र ने नाबाद 65 रन बना कर 10 विकेट से जीत दर्ज करके फाइनल में जगह पक्की कर लिया।
फाइनल मैच में वाराणसी ने टॉस जीतकर गत चैंपियन अलीगढ़ मण्डल को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। अलीगढ़ मण्डल ने निर्धारित 8 ओवरों में 8 विकेट खोकर 70 रन बनाया जिसे वाराणसी मण्डल के मैन ऑफ द मैच विजय नाबाद 51 रन व अमित नाबाद 16 रनों की मदद से 8 विकेट से जीत दर्ज करके प्रदेश चैंपियन का ऐतिहासिक खिताब हाशिल कर लिया। सभी टीमों का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ ।
0 comments:
Post a Comment