दिल्ली - ( तासीम अहमद - संपादक )
डीएलएसए (पूर्व) ने शिक्षा उपनिदेशक (पूर्व) एवं अस्मिता थिएटर के सहयोग से अलग अलग सरकारी स्कूलों के 20 बच्चों के द्वारा सर्वोदय कन्या विद्यालय-1, मंडावली, में एक नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। ये नुक्कड़ नाटक बच्चों के द्वारा ही किया गया। इस कार्यक्रम के लिए बच्चों को अस्मिता थिएटर द्वारा 2 दिन की ट्रेनिंग दी गयी थी। श्री दीपक जगोत्रा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ( पूर्व ), श्री कंवल जीत अरोड़ा, सदस्य सचिव, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री गौतम मनन, विशेष सचिव, श्रीमती नमृता अग्रवाल, अतिरिक्त सचिव, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सुश्री सायमा जमील, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ( पूर्व ) शामिल हुए। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध होने वाले अत्याचारों और कुरीतियों को उजागर करके उनके उन्मूलन की अपील की। इस अवसर पर "लीगल हैंडबुक" का भी अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अस्मिता थिएटर के निर्देशक अरविंद गौर, अनिता जी, स्कूल की प्रिंसिपल, नीरज गौतम, अधिवक्ता आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
0 comments:
Post a Comment