मुंबई ।
सुलक्षणा सोशल वर्क में भी रुचि रखती हैं।करोना काल में इन्होंने हॉस्पिटल मे मरीजो को टैंशन से दूर करने के लिए उनको डांस एक्टिंग शो किये। थोड़ी बहोत सिस्टर का वर्क भी किया। बच्चों को कंप्यूटर का ज्ञान दिया। ज़रूरतमंद लोगो की जितनी हो सके वैसे मदत की।
इन्होंने कई मराठी सिरिअल जैसे कि तुझ्यात जीव रंगला, जीव झाला येडापिसा, और प्रेमाचा गेम सेम टू सेम मे छोटे क्यों ना पर यादगार रोल किये हैं।
मराठी फिल्म GR मे मराठी,हिंदी और साउथ मे प्रसिद्ध अभिनेता सयाजी शिंदे इनकी टीचर का टोल अदा किया हैं। साथ ही मराठी के सुपरस्टार सिद्धार्थ जाधव के साथ फैमिली मेम्बर का रोल अदा किया फ़िल्म लग्नकल्लोळ में। उनका सुपरस्टार अभिनेता स्वप्निल जोशी की समांतर वेबसिरिज से उनकी दुनिया की बदल दी।उसमें काम तो छोटा ही था पर जो लोग उनको नही जानते थे वो लोग उनको पहचानने लगे। सुलक्षणा कई सारे ऐड शूट कर चुकी हैं। साथ ही सुलक्षणा कई सारे शार्ट फ़िल्म भी कर चुकी हैं और थोड़ी कर भी रही हैं। सुलक्षणा कोल्हापुर जिले अंतर्गत के क़ई डांस कॉम्पिटिशन की वह जज रह चुकी हैं।
उन्होंने सिर्फ मराठी में ही नहीं हिंदी फ़िल्म में भी रोल किया हैं, उस फिल्म का नाम किप साइलेन्स हैं।
सुलक्षणा का कई हिंदी फिल्म में भी काम करनेवाली हैं जिनमे निर्देशक - अजितकुमार लाल जी की फ़िल्म भूमिजा में वो दिखेंगी। फ़िल्म प्यारे पिताजी ओर राधा किशन में भी वो नजर आएंगी।मराठी फिल्म हबाड़ा, फटकार और लड़तर मे भी काम कर रही हैं।करोना के हालात सुधतेही वो जल्दी ही नए जोश के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।
उनको एक्टिंग और डांसिंग में बचपन से ही रुचि थी और सुलक्षणा स्कूल, कॉलेज के क़ई सारे कॉम्पिटिशन मे भाग लिया करती थी। सुलक्षणा हमेशा नंबर पहला ही लायी थी।पर इतना सब करके भी उनका रहन सहन एक आम लोगो की तरह घुल मिलकर, हसकर खुलकर जीना वो पसंद करती हैं। साई पर उनकी श्रद्धा हैं और माता पिता के आशीर्वाद से ही वो हमेशा आगे बढ़ती हैं।
0 comments:
Post a Comment