दिल्ली ( तासीम अहमद - संपादक )
सभी जन है न्याय पाने के अधिकारी संविधान में प्रदत्त संकल्पना को साकार करने के लिए आजादी की 75 वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने के क्रम में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा एवं दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में उत्तर -पूर्वी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं प्रधान न्यायाधीश श्री रमेश कुमार तथा सचिव श्री अनुभव जैन का जो संकल्प है कि क्षेत्र के हर घर तक विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा मुहैया की जाने वाली सहायता को पहुंचाना है इसी क्रम में आज दिनांक 12 नवंबर 2021 को जिला क्षेत्र मैदान गार्डन ,शिव विहार ,जीरो पुस्ता शास्त्री पार्क ,श्री राम कॉलोनी रामलीला ग्राउंड ,ए ब्लॉक शिव विहार सर्कुलर रोड ,ब्रह्मपुरी पुलिया गौतमपुरी पुलिया में डोर टू डोर कैंपेन चलाया गया तथा हेल्पडेस्क लगाया गया जिसमें हमारे पैनल के अधिवक्ताओं सुश्री कल्पना गुप्ता, अनिल कुमार तथा पैरा लीगल वालंटियररो के माध्यम से प्राधिकरण द्वारा मुहैया की जाने वाली सहायता साथ ही सरकार द्वारा मुहैया की जा रही सुविधाओं का लाभ उठाने, समाज की कुरीतियों को समाप्त करने ,वरिष्ठ नागरिकों को के लिए बनाए गए विशेष कानून जैसे समस्याओं से कैसे निपटा जाए इसके बारे में जानकारी प्रदान की गई ।प्राधिकरण द्वारा चलाई अन्य गतिविधियों के अंतर्गत जैसे आधार कार्ड कैंप ,लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन हेल्पडेस्क, स्कूल के बच्चों को कानूनी रूप से जागरूक करने के उद्देश्य चलाए जा रहे हैं प्रोग्राम के तहत सर्वोदय कन्या विद्यालय जीनत महल स्कूल जाफराबाद ,राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय गौतमपुरी तथा न्यू उस्मानपुर में पैनल के अधिवक्ता श्रीदीपक ठुकराल एवं गर्वित विनायक को नियुक्त किया गया ।कड़कड़डूमा कोर्ट में प्रदर्शनी लगाई गई। 14 नवंबर 2021 तक निर्बाध रूप से चलने वाली हमारी जागरूकता अभियान इसी प्रकार से क्षेत्रों में चलाई जाएगी।
0 comments:
Post a Comment