गाजियाबाद - सविता शर्मा ।
गाजियाबाद प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष बी के शर्मा हनुमान ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में बताया कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने अच्छे खान-पान और रहन-सहन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है जैसा कि हम जानते हैं कि हमारे देश में बड़ी संख्या में लोग कुपोषण का शिकार है उसकी वजह गंदगी लोगों का रहन-सहन और खान-पान है इसी के प्रति लोगों को जागरूक करने कुपोषण जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव समेत एड्स और एचआईवी से मुक्त और स्वास्थ्य दुनिया बनाने के लिए हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है इस अवसर पर बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि इस बार की थीम,इस समय जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से जूझ रही है, ऐसे में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है. यही वजह है कि इसका महत्व और भी बढ़ गया है. डब्ल्यूएचओ के स्थापना दिवस को हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है. हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस के लिए एक थीम निर्धारित की जाती रही है. यह थीम उस खास वर्ष में स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले कारणों और विषय के आधार पर रखी जाती है. इसके जरिये यह संदेश दिया जाता है कि दुनिया में सभी को न सिर्फ अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए, बल्कि सभी तक स्वास्थ्य सेवाएं भी पहुंचनी चाहिए विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में आज प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में सैकड़ों लोगों को मास्क बांटे गए और लोगों से अपील की गई कि सभी मास्क लगाएं और उचित दूरी बनाए अपना भी ख्याल रखें और दूसरों का भी ख्याल रखें तभी विश्व स्वास्थ्य दिवस को मनाने में हमें बल मिलेगा इस अवसर पर प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के वरिष्ठ डॉ एके जैन मौजूद थे ।
0 comments:
Post a Comment