धर्मपाल गुप्ता की फाइल फोटो
तासीम अहमद - संपादक
पानीपत 19-4-21, ( रिपोर्ट - कमाल हुसैन )
कल ही धर्मपाल गुप्ता ने मांग की थी कि कारोना से पीड़ित मरीज़ों के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा अधिकृत कोविड प्राइवेट हॉस्पिटल को अपने अधीन ले तो प्रशासन ने आज इस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त महोदय की अध्यक्षता मे मिटिंग कर जो फैसला लिया है वो काविले तारीफ है और में जनहित मे लिए गये फैसले का स्वागत करता हुॅ।
गुप्ता ने साथ मे एक निवेदन ओर किया कि प्रशासन इन कोविड हॉस्पिटल पर गरीब जनता के लिए जाने वाले खर्चे पर भी विशेष ध्यान रखे क्योंकि सुनने मे आ रहा है कि 25 से 40 हजार रूपए रोजाना के लिए जा रहे हे जो किसी भी तरीके से जायज नहीं है ओर ना ही आम नागरिक इतने पैसे देने मे सामर्थ होता है
0 comments:
Post a Comment