कन्नौज - अलीमुद्दीन ।
छोटा चुनाव हो या बड़ा चुनाव सरकारी तंत्र सब जानता है चुनाव में होता किया है। रात में दारू दिन में ठंडा और पैसा मतदाताओं को देने का रिवाज कोई नया नही है। वोट पाने के खातिर उम्मीदवार जनता का दिल जीतने के लिए हर वो काम करता जो गैर कानूनी है। हाँ गाँव का विकास आप देकर खुद चौक जायेगें शौचालय तो ऐसे है जो अपनी किस्मत को रो रहे है और गंदगी जगह जगह- आइये आपको ऐसे ही पूर्व प्रधान प्रत्याशी उम्मीदवार से रूबरू कराते है जो महिलाओं को रिझाने के लिए ठंडा बांटकर अपना वोट वैंक बढ़ा रहे है पेश है अलीमुद्दीन की खास रिपोर्ट।
कन्नौज जनपद के तहसील तिर्वा के उमर्दा ब्लाक में आने बाले ग्राम सखौली ग्रामसभा में गाँव सरईया,गाँव बहादुरपुर , और एक छोटा सा मजरा लोहापीट आता है। दबंग पूर्व प्रधान राकेश कुमार सखौली से दो बार प्रधान रह चुके है इस बार भी पूर्व प्रधान राकेश कुमार प्रधान पद से उम्मीदवार है उनके सामने कई नए प्रत्याशी चुनाव में ताल ठोक चुके है।
दबंग प्रधान के सामने सख़ोली ग्रामसभा गाँव से ही ग्रीश राजपूत ने ताल ठोक कर चुनावी मैदान में उतर पड़े है । गिरीस राजपूत की जनता पर पकड़ इतनी मजबूत हो गई है कि हर कोई खुली व दबी जवान से यही कह रहा है कि इस बार प्रधान ग्रामसभा से कोई दूसरा होगा। पूर्व दबंग प्रधान को हार का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुये कहा कि सख़ोली ग्रामसभा में हर तरफ गंदगी ही गंदगी दिखाई पड़ती है नालियां भरी पड़ी है पानी सड़क पर दिखाई देता है विकास के लिए भ्रष्ठचारी की सारी हदें पा कर दी है प्रधान ने विकास तो ऐसा कराया जिसे देख कर कोई भी हैरत में पड़ जायेगा। ग्रामीणों ने सख़ोली गाँव के एक शौचालय को दिखाया तो वह शौचालय अपनी किस्मत को रो रहा था शौचालय एक तरफ झुका हुआ शायद यही बता रहा होगा कि, अभी मैं जिंदा हूँ मरा नही मुझे बचालो । शौचालय सिर्फ दो दीवारों पर ही बना खड़ा है शौचालय में लगने बाली सीट भी कही नजर नही आ रही थी एक ग्रामीण ने बताया कि शौचालय बनने के 3 दिन बाद ही शौचालय करते समय सीट पांव समेत अंदर चला गया। इसीलिये अब इस शौचालय में कोई भी शौंच करने नही जाता है आपको ऐसे शौचालय देखकर हँसी ही आयेगी। ग्रामीणों ने बताया कि इस बार पूर्व प्रधान बदलकर नया प्रधान बनायेगें । शायद यह बात दबंग प्रधान राकेस कुमार पहले से ही पता होने लगी थी जिस वजह से वह परेशान दिखने लगा था दबंग प्रधान अपने को हारता देख ग्रामीण मतदाताओं को लुभाने के लिये पोस्टर वैनर और पुरुष मतदाताओं को रात में कुछ और ,और दिन में महिलाओं को लुभाने के लिये ढाई लीटर ठंडे की बड़ी बोतल घर घर भेजना सुरु कर दिया। ग्रामसभा के सरईया गाँव में मीना देवी के घर पर भी एक ठंडा की बड़ी बोतल आई उन्होंने इस बात की सूचना मीडिया को दी गाँव पहुची मीडिया की टीम ने मीना देवी से प्रत्याशी की तरफ से भेजे गए ठंडे के बारे में पूछा तो महिला मतदाता मीना देवी ने साफ शब्दों में बताया कि यह ठंडा पूर्व प्रधान राकेस कुमार ने वोट पाने के लिये भेजा है । जैसे ही इस बात की खबर अन्य प्रत्याशियों को हुई तो गिरीस राजपूत प्रत्याशी प्रधान ने एसडीएम तिर्वा को एक प्रार्थना पत्र देकर पूर्व प्रधान राकेश के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
जब इस मामले में एसडीएम तिर्वा से जानकारी लेनी चाही तो वे आग बबूला हो गये और कैमरे के सामने आने से मना कर दिया ऐसा लग रहा था कि एसडीएम तिर्वा उस भृष्टाचारी को खुद बचाने में लगे है ।
वोट पाने के लिये प्रत्याशी इस तरह लुभाने के लिए जनता को लालच देकर चुनाव का खूब मजाक उड़ाते है और शासन प्रशासन इस बात को जानकर भी चुप्पी साधे दिखाई देते है। शासन प्रशासन को चाहिये कि इस तरह की हरकतों पर नजर रखकर चुनाव में जनता को लुभाने बाले प्रत्याशियों पर शक्ति कार्यवाही करें । अब देखने बाली बात यह होगी कि अब प्रशासन दबंग प्रधान पर कार्यवाही करता है या नही ।
0 comments:
Post a Comment