पानीपत, 19 अप्रैल ( रिपोर्ट - कमाल हुसैन )
सरकार की गाईडलाईंस अनुसार सभी निजी अस्पताल अपने यहां उपलब्ध बैडों की संख्या का कुल 25 प्रतिशत कोविड़ रोगियों के लिए रखना सुनिश्चित करें ताकि वहां पर कोविड़ केयर सेंटर बनाया जा सके। इसके लिए सीएमओ की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर इसकी दैनिक रिपोर्ट भी ली जाएगी। उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने यह निर्देश सोमवार को लघु सचिवालय में उपस्थित कोविड़-19 से सम्बंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। बैठक में भाजपा की जिला अध्यक्ष डॉ0 अर्चना गुप्ता भी मौजूद थी।
उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि प्राय: देखने में आया है जिस रोगी को वास्तव में अस्पताल में बैड की आवश्यकता होती है उसे बैड की उपलब्धता नही हो पाती। इसलिए जिन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आती है और वे होम आईसोलेशन में रह सकते हैं तो उन्हें होम आईसोलेट ही किया जाए। जिन्हें अस्पताल में बैड की आवश्यकता है और उसका मामला अति संवेदनशील है तो ही उसे अस्पताल में बैड दिया जाए।
उन्होंने कहा कि इसके लिए सिविल सर्जन की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है जिसमें जिला प्रशासन की ओर से डयूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में अधिकारी, सीएमओ या उनके प्रतिनिधि के साथ-साथ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का प्रतिनिधि, सम्बंधित अस्पताल का प्रतिनिधि होगा। दैनिक आधार पर इसकी रिपोर्ट सम्बंधित अस्पताल की ओर से दी जाएगी कि वहां पर कितने रोगी कोविड़ को लेकर आए हैं, कितने बैड कवर हुए हैं।
डीसी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि एनसी कॉलेज, गीता इंजीनियरिंग कॉलेज नौल्था, एपीपीआईटी बीपीएस, पाईट व अन्य संस्थानों में कोविड़ केयर सेंटर बनाने पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन कमेटी की ओर से एसडीएम स्वप्रील पाटिल की अध्यक्षता में गठित कमेटी मूलभूत चीजे खरीदने के लिए दरें तय करेगी ताकि कोविड़ केयर सेंटर में किसी चीज की कमी ना हो।
उन्होंने नगराधीश रविन्द्र मलिक को निर्देश दिए कि वे आगामी दिनों में लघु सचिवालय में ही कोविड़-19 को लेकर कंट्रोल रूम बना लें और इसमें दो से तीन लाईने टैलिफोन की लगवा दें जिनमें करीब 7 से 8 कर्मचारी दिन और रात के लिए अलग-अलग शिफ्ट में लगा दें। इनका नम्बर शीघ्र ही जारी कर दिया जाएगा। इन नम्बरों पर कोविड-19 से ग्रस्त रोगी फोन कर इससे सम्बंधित सहायता ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी विवाह समारोह की अनुमति प्रदान की गई है वे सभी स्थान चैक किए जाएं। खुले में 200 व्यक्तियों और इण्डोर स्पेस में 50 व्यक्तियों की अनुमति देने के निर्देश दिए गए हैं। अंतिम संस्कार में भी सरकार द्वारा 20 व्यक्तियों की अनुमति के लिए निर्देश दिए गए हैं। सभी इंसीडेंट कमाण्डर और सम्बंधित एरिया का इंस्पेक्टर इत्यादि निरीक्षण करना सुनिश्चित करें और जो भी बैंकेट, होटल या अन्य संस्थान कानूनों की अवहेलना करता है तो उसे भविष्य के लिए बंद कर दिया जाए।
डीसी धर्मेन्द्र सिंह ने जोर देकर कहा कि जो भी दुकानदार, रेहड़ी लगाने वाले, सवारियां ले जाने वाले वाहन, ऑटो इत्यादि के ड्राईवर और कण्डक्टर यदि मास्क नही लगा रहे हैं तो उनका चालान करें। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाई गई ऑडियो क्लीप कूड़ा उठान की गाडिय़ों में चलवाना सुनिश्चित करें ताकि लोग जागरूक हों।
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 अर्चना गुप्ता ने कहा कि इस अवसर पर हम सबको टीम वर्क के रूप में काम करना है। उन्होंने कहा कि पिछली बातों से सबक लेकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, एसडीएम स्वप्रनील पाटिल, एसडीएम समालखा बिजेन्द्र हुड्डा, जिला परिषद सीईओ विवेक चौधरी, सीटीएम रविन्द्र मलिक भी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment