सीनयर्स वर्ग के छात्रों को जूनियर वर्ग के छात्रों ने दी गिफ्ट देकर दी विदाई
हवन पूजन के साथ नये सत्र का भी प्ररंभ हुआ ।
कासगंज - राहुल तिवारी ।
पटियाली नगर के वाईपास स्थिति सेन्ट.के.एम.इण्टर कालेज में आज बडी ही धूम धाम से कक्षा12 के छात्रों की विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सबसे पहले हवन में सभी बच्चों ने पूर्ण आहुतियां दी बोर्ड परीक्षा में पास होने की मनोकामना मांगी ,जिसमें बच्चों ने बढचढ कर हिस्सा लिया,जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए,एवं कुछ छात्रों ने विदाई गीत भी गाएं।विधालय प्रबंधक श्री श्याम किशोर गौर सभी छात्रों को संम्बोधित करते हुए कहा कि मेहनत और लगन से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है उन्होंने कहा कि किसी भी छात्र को पढाई में कहीं कोई दिक्कत आये तो विधालय में सम्पर्क कर सकते है साथ ही उन्होंने कहा कि आप एक अच्छी शिक्षा प्राप्त करें ,अच्छी नौकरी पा कर माता पिता व विधालय का नाम रोशन करें।इस मौके पर प्रधानाचार्य शोभित सिंह चौहान, भीकम सिंह, दुष्यंत सिंह चौहान, जितेन्द्र कुमार यादव, आलोक प्रताप गौर ,विपिन कुमार यादव,फलक नाज,उमरा ,रानी,रूवीना,जेवा,अंजली,निशा,सहित समस्त अध्यापक परिवार उपस्थित रहा।
0 comments:
Post a Comment