सरकारी अस्पताल मे सभी सुविधा दरुस्त -अर्चना
भाजपा नें की कोविड स्वयं सवेक की टीम तैयार
तासीम अहमद - संपादक ।
पानीपत - ( रिपोर्ट - कमाल हुसैन )
सरकारी अस्पताल मे सभी सुविधा दरुस्त है. भरपूर मात्रा मे दवाइया उपलब्ध है. जो व्यक्ति करोना से पीड़ित है वो सरकारी अस्पतालों पर भरोसा करें महंगे अस्पताल के चक्कर से बच्चे ये शब्द ज़िला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता नें स्थानीय पी डब्लू डी विश्राम गृह पर एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुई कही
डॉ अर्चना नें बताया की हरयाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज नें ट्विटर पर घोषणा की है की पानीपत मे
500बेड का अस्पताल बनेगा.
एक प्रश्न के उत्तर उन्होंने बातया की सरकार नें 300बेड़ो की व्यवस्था एन सी मेडिकल कॉलज मे की जंहा ऑक्सीजन वेंटीलेटर सब सुविधा है. जिनका खर्च का भुगतान सरकार क़र रही है सरकार हर सम्भव कार्य कर ही ताकि आम जन को कोई असुविधा ना हो।
उन्होंने बातया की सरकार नें निजी अस्पतालो के कमरे के के किराये के रेट भी कैटा गरी के हिसब से 8000रु,10000रु,15000रु व 18000रु तय किये है. कोई अस्पताल इससे ज्यादा ना ले एक मॉनिटरिंग कमिटी भी गठित की है।
उन्होने बातया की जो लोग सरकारी अस्पताल मे जांच करवाएंगे यदि कोई कोरोना पोजटिव पाया जाएगा उसको ऑक्सी मीटर दिया जाएगा ताकि होम आइसोलेसन मे अपनी आक्सीजन की मात्रा जांचता रहे।
उन्होने बातया की ज़िला पानीपत मे भी दो हेल्प लाइन नम्बर जारी किये गए है 7015127131 प्रेम वर्मा . जो अर्चना के साहयक 8607590681 अलका. डॉ जगजीत आहूजा की सहयक. ये नम्बर 24 घंटे सेवा मे रहेंगे।
इसी प्रकार प्लाज्मा डोनेशन के लिए भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक डॉ जग जीत आहूजा 9315492480 व बलिंन्द्र आर्य 9050641417, मास्क व सेनेटिजर के लिए काजल गोस्वामी 9671200292व लोकेश नागरु 9896419019, बेड व दवाइया के लिया डॉ संदीप खासा 7408600861, महेश नारंग 9050651000व डॉ देवेंद्र झा 9586934250 वेंटीलेटर के लिए पूर्व ज़िला अध्यक्ष गजेंद्र सलूजा 9253200011, डॉ हरीश बत्रा 9416002777व डॉ मन्नु गोयल 9620726661
इसी प्रकार शहरी विधान साहब के संयोजक विधायक प्रमोद विज 9812069982. सह संयोजक रविंद्र भाटिया 8570085701,तरुण गाँधी 7015265126,डॉ राजबीर आर्य 7206266000, प्रीतम गुज्जर 9315001100व सुनील कंसल 9896237356
पानीपत ग्रामीण संयोजक विधायक महिपाल ढांडा 9416050827,सह संयोजक अवनीत कौर 9991974401, रविंद्र फुले 8529455295, कृष्ण आर्य 9812000591, संजय त्यागी 9813998939 व पवन गोगलिया 9355500007
इसराना के संयोजक पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार 9896929101 सह संयोजक राजेंद्र भादड़ 7015514832, सुनील परढ़ाणा 82970 0090, महवीर भार्गव 9729062021, सतपाल बाज़ीगर 9991500096व राजेश जगलान,9866255961
समालखा शहरी संयोजक कृष्ण छौक्कर 9416009135 सह संयोजक राधेश्याम जिंदल 999641951, मंजीत डिकाडला 9466102001, बलवान शर्मा 9671982320विनोद छौक्कर 9416018236 व ऋषि पाल रावल 9813570818 नियुक्त किये गए हैं. इस मोके पर रविंद्र भाटिया प्राण रत्नाकर. डॉ जगजीत आहूजा. ईश कुमार राणा, सुनीता गोयल व अशोक चौहान मौजूद थे. जो कार्यकर्ता सहयोगी के रूप मे रहेंगे सुनीता सिवाच 8295744732, मुनीश आर्य 9812311382, आशीष संधू 9034807890, दीपेश रहेजा 9728100010व सुशील कत्याल 9354911842 रहेंगे।
0 comments:
Post a Comment