कौशांबी - तबजील अहमद ।
कौशाम्बी चायल के रसूलपुर बदले में कल विद्युत शार्ट सर्किट की वजह से गेहूं की फसल जल जाने की सूचना प्राप्त होने पर विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया जिन जिन किसानों की आग लगने की वजह से फसल जल गई उन किसानों से मिलकर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया विधायक ने मौके पर तहसीलदार चायल को निर्देशित किया कि 76 किसानों की जो गेंहू की फसल 62 बीघा जली है सरकारी सहायता हेतु अपनी रिपोर्ट लगाये। इन सभी किसानों को जल्दी ही मुआवजा दिया जाए हम किसानों के साथ हैं।जेई विद्युत भरवारी आकाश सिंह को कड़ी फटकार लगाते हुए विधायक ने 2 सप्ताह के भीतर पूरी लाइन सही करने के लिए कहा और साथ ही कहा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर किसी प्रकार की लापरवाही हुई साथ ही ग्रामीणों ने विधायक श्री गुप्ता को अवगत कराया कि हमारे यहां का हैंड पंप भी कई महीनों से खराब पड़ा है विधायक ने संज्ञान में लेते हुए ग्राम पंचायत सचिव को फोन के माध्यम से निर्देशित किया कि अभिलंब जल आपूर्ति हेतु हैंडपंप को रिपेयरिंग करवाया जाए।
0 comments:
Post a Comment