कुशलगढ़/बांसवाड़ा - अरुण जोशी
पोषण पकवाड़ा के तहत जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय महिला बाल विकास विभाग परियोजना के अंतर्गत परिक्षेत्र पंचायत चिकली की अंबापाड़ा आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषण पखवाड़ा आयोजित किया गया स्थानीय सरपंच सोनूलता के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सेक्टर सुपरवाइजर माया सक्सेना ने कहा कि बच्चों में शारीरिक मानसिक विकास में आहार पर निर्भर होता है विटामिन मिनरल कैल्शियम प्रोटीन फाइबर भरपूर आहार मिलेंगे तो बच्चों का विकास सही ढंग से हो हो सकता है तथा बच्चे तंदुरुस्त भी रहेंगे हमारे ग्रामीण क्षेत्र में ज़्यादातर माताएं और संतुलित आहार व और उसकी जानकारी अभाव में यह परेशानी खड़ी होती है सक्सेना ने कहा कि गर्भावस्था से लेकर माता के बच्चे किशोर ता की उम्र तक बच्चों को आर में परिवर्तन होता रहता है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में उपेक्षित क्षेत्र में जाओ उचित आहार नहीं मिल पाता इसका कारण है कि बच्चे कम वजन लंबाई और बार-बार बीमारियों से जूझते रहते हैं इसी कारण कुपोषण की चपेट में आ जाते हैं कुपोषण व बच्चों की आहार-विहार पर जागृति अभियान के माध्यम से हमें घर घर तक जानकारियां पहुंचाने चाहिए इस अवसर पर सुपरवाइजर कलावती लबाना वरिष्ठ लिपिक मुकेश निनामा वीआईपी ग्लोबल के प्रभारी इमरान खान ने अपनी जानकारियां दी उपस्थित कार्यकर्ता वह गर्भवती महिलाओं को किशोरी बालिकाओं को आहार के बारे में शपथ दिलाई गई ।
0 comments:
Post a Comment