फरीदाबाद ।
हरियाणा के फरीदाबाद में इंडियन वुमन ऑर्गेनाइजेशन की ओर से पक्षियों के लिए दाना डाला । फरीदाबाद के कई इलाकों में गर्मी को देखते हुए ऑर्गेनाइजेशन की संचालिका डोली चौधरी ने सहारन चौक, प्याली चौक, हार्डवेयर चौक, नीलम चौक एवं बीके चौक आदि जगहों पर पक्षियों के लिए गैंग और बाजरा डाला ताकि वे दाना खा सके ।
क्योंकि आज के दौर में लगातार कटते वृक्षों के कारण पक्षियों का ठिकाना कम हो रहा है ।
0 comments:
Post a Comment