तासीम अहमद - संपादक
पानीपत ( रिपोर्ट - कमाल हुसैन )
कोरोना ने अपनी दूसरी पारी में बहुत ही खतरनाक रूप ले लिया है। पिछले कुछ ही दिनों में कोरोना के मरीजो की संख्या में लाखों में इजाफा हुआ है। जिसके चलते मैडिकल सुविधायें मिलने में परेशानी हो रही है। जिसमें मुख्य रूप से आक्सीजन की उपलब्धता है। इसके लिये पिछले कुछ दिनो से युद्व स्तर पर प्रयास जारी हैं। लेकिन फिर भी आमजन को समस्या आ रही है। इसके लिये स्थानीय सुखदेव नगर स्थित हारट्रोन स्क्लि सैन्टर के इंचार्ज विनोद भराड़ा ने बताया कि उनके संस्थान की ओर से ऐसे कोरोना के मरीज जोकि गरीब तबके से हैं और उन्हें आसानी से आक्सीजन नही मिल पा रही है, उनके लिये सुखदेव नगर स्थित हारट्रोन स्क्लि सैन्टर पर आक्सीजन गैस के छोटे सिलैन्डर उपलब्ध हैं। और यह उन्हें पूर्णतया निशुल्क उपलब्ध करवायें जायेंगे। उन्हें केवल सिलैन्डर की सिक्योरिटी राशी जमा करवानी होगी जिसे वे खाली सिलैन्डर वापिस देने के बाद तुरन्त वापिस ले सकते हैं। उन्हें गैस की किसी प्रकार की कोई कीमत अदा नही करनी होगी यह पूर्णतया निःशुल्क होगी। उन्होंने बताया कि सुखदेव नगर स्थित हारट्रोन स्क्लि सैन्टर शैक्षणिक के ईलावा हमेशा अपना सामाजिक दायित्व भी निभाता आया है। पिछली बार भी जरूरतमंदो को भोजन वितरित करने, सरकारी सहायता के लिये उनके आवदेन आनलाईन करने, आनलाईन रेल टिकट बुक करने, मास्क व सैनेटाईजर बांटने तथा आमजन को जागरूक करने जैसे कई कार्य किये थे। इस बार भी विनोद भराड़ा अपनी टीम के साथ कोरोना के गरीब मरीजों के लिये आक्सीजन का प्रबन्ध कर रहें हैं। उनका कहना है कि मानव जीवन को बचाने के लिये प्रयास करना इस धरती का सबसे पुण्य का कार्य है। और ऐेसे समय में जबकि पूरा संसार एक भंयकर बिमारी से जूझ रहा है तो हमारा परम कर्तव्य बनता है कि जितना हो सके हमें अन्य की मदद करनी चाहिये। इसलिये हमारी ओर से ऐसे कोरोना मरीजों के परिवारों को निशुल्क आक्सीजन गैस के सिलैन्डर उपलब्ध करवायें जा रहें हैं जोकि इन्हें खरीदने के योग्य नही है। इसे प्राप्त करने के लिये सम्बन्धित कोरोना मरीज के उचित दस्तावेज दिखाने होंगे जिनकी वैरीफिकेशन और सिक्योरिटी डिपोजिट के बाद उन्हें उपलब्धता के आधार पर सिलैन्डर दे दिया जायेगा। विनोद भराड़ा ने बताया कि सिलैन्डर के इन्तजाम के लिये उन्हांेने पानीपत की प्रसिद्व आक्सीजन सप्लाई कम्पनी से सम्पर्क किया है। अभी 50 सिलैन्डर का इन्तजाम किया गया है। जैसे-2 खाली सिलैन्डर वापिस आयेंगे तो उन्हें कम्पनी से फिर से भरवाया जायेगा और धीरे-2 सिल्न्डरों की तादाद भी बढ़ाई जायेगी। उनकी टीम में वैभव दत, पलक, योगिता, विजय लक्ष्मी, मीनू आदि अलग-2 कार्यों को सम्भाल रहे हैं। विनोद भराड़ा ने बताया कि उनका यह प्रयास है कि किसी गरीब को दिक्कत का सामना न करना पड़े क्योंकि साधन-सम्पन्न व्यक्ति तो कैसे भी करके प्रबन्ध कर लेता है, लेकिन गरीब इंसान केवल प्रार्थना और गुहार ही लगा सकता है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में भी वे देश व समाज के प्रति अपना कर्तव्य इसी प्रकार निभाते रहेंगें।
फोटो कैप्शन: कोरोना के गरीब मरीजों के लिये निःशुल्क आक्सीजन के सिलैन्डर देने के कार्य का जायजा लेते सुखदेव नगर स्थित हारट्रोन स्क्लि सैन्टर के इंचार्ज विनोद भराड़ा।
0 comments:
Post a Comment