पानीपत 20-अप्रैल - कमाल हुसैन ।
हरियाणा के जनपद पानीपत में मेडिसिटी हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर प्रवीण कादियान से एक पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल मिला जिन्होंने कुछ बीमारियों संबंधित जानकारी ली जिसमें डॉ प्रवीण कादियान ने अपने शब्दों में कहा कि आज के दौर में कोरोनावायरस विश्व महामारी का प्रकोप पूरे देश में फैल गया है । कोविड-19 की लोगों में लगातार वृद्धि हो रही है । हमें सदैव ऐसे वायरस से बचने के लिए अपने हाथों को बार-बार सैनिटाइजर एवं साबुन से हाथ धोते रहना चाहिए ओर हमें एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाकर रखनी चाहिए ताकि हम कोरोनावायरस को मात दे सकें ।
प्रवीण कादियान ने बताया कि मैं खुद भी कोरोना का मरीज रहा हूं मुझे यही पता है कि कोरोनावायरस कितनी खतरनाक विश्व महामारी बीमारी है जैसे मेरे घर वालों को सितंबर 2020 में पता चला कि मुझे कोरोना है तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई थी क्योंकि घर में, मैं अकेला हूं सब जिम्मेदारियां मेरे ही कंधों पर है घर में चिंता का माहौल हो गया था मुझे ठीक होने में बहुत पैसा खर्च हुआ था । मैं आज भी अपने स्वास्थ्य के ऊपर दवाईयां ले रहा हूं । पत्रकारों को संबोधित करते हुए डॉ प्रवीण कादियान बोले कि अगर आपके स्तर से कोई गरीब व्यक्ति ऑपरेशन के लिए हमारे अस्पताल में आएगा तो हम उसका ऑपरेशन फ्री में करेंगे एवं जल्द ही फ्री ओपीडी कार्ड गरीबो और असहायों के लिए बनाएंगे ।
0 comments:
Post a Comment