तासीम अहमद - संपादक ।
पानीपत - रिपोर्ट कमाल हुसैन ।
पृथ्वी दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नांगल खेड़ी में पौधा रोपण किया । नारी तू नारायणी उत्थान समिति की सचिव मौलिक स्कूल मुख्याध्यापिका नीता रानी ने बताया कि समिति की अध्यक्ष सविता आर्य के आह्वान पर आज ये कार्यक्रम रखा गया । अस्तित्व को बचाने का केवल एक ही उपाय है ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएं और उनकी देखभाल भी की जाए ।पौधा रोपण हम सबका नैतिक कर्तव्य है । यदि हम स्वस्थ रहना चाहते हैं तो हमें अधिक से अधिक लोगों को पौधे लगाने व उनकी देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित करना पड़ेगा।
"साँसें हो रही है कम
आओ पेड़ लगाएं हम" धरती माता को सुंदर ,हरा -भरा व प्रदूषण रहित बनाने का संकल्प लें ।
इस मौके पर नवीन, मनोहर,रामपाल, निशा व सुशीला उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment