गाजियाबाद - सविता शर्मा ।
भारत विकास परिषद की वैशाली निवेदिता शाखा ने हिंदू नव वर्ष के स्वागत में रंगारंग कार्यक्रम के साथ अपने नए कार्यकारिणी सदस्यों का दायित्व बोध कार्यक्रम होटल मुकुट रीजेंसी सेक्टर 13 वसुंधरा में वैशाली वसुंधरा शाखा के साथ मिलकर संपन्न किया इस अवसर पर शाखा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष पूनम गोयल सचिव रमा गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष शैल अग्रवाल एवं महिला संयोजिका अनीता जैन ने अपना पदभार संभाला प्रांतीय महासचिव पंकज सक्सेना जी ने सभी नवीन सदस्यों को दायित्व बोध कराया इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष इंदू वार्ष्णेय तथा प्रांत के वित्त सचिव के साथ प्रांतीय महिला संयोजिका मुक्ता अग्रवाल के साथ ही वर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष ममता शर्मा की गरिमामय उपस्थिति रही कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकर्ता कुलभूषण जी राकेश अग्रवाल एवं एमपी अरोड़ा अनिल भारद्वाज तथा डॉक्टर सपना बंसल और पूनम सिंह भी उपस्थित रहे इस अवसर पर प्रसिद्ध संगीतकार और कवि सुनील अग्रहरि एवं आरपी शर्मा ने अपनी केसरिया फिल्म के गीत तेरी मिट्टी में मिल जावा और होली के रसिया ने और अपनी अपनी संगीतमय कविताओं की प्रस्तुति से कार्यक्रम को रंगों से सराबोर कर दिया ।
0 comments:
Post a Comment