जानकारी हो की विगत कुछ 5 दिनों से जिला अस्पताल में चांदो शाहपुर निवासी प्रियांजली सिकलिंग बीमारी से ग्रसित है, जिसे हर महीने रक्त की आवश्यकता पड़ती है, मरीज के परिजन जिला अस्पताल बलरामपुर में प्रियांजली के उपचार के लिए 5 दिनों से प्रियांजली को भर्ती कराए है, उन्हें रक्त की आवश्यकता है, प्रियांजली की हालत नाजुक है डॉक्टर ने बताया कि मरीज के शरीर मे *मात्र 1.6 ग्राम* ही खून है मरीज की का शरीर धीरे धीरे सफेद पड़ता जा रहा है डॉक्टर ने जल्द उन्हें रक्त उपलब्ध कराने को कहा , ऐसी स्थिति में मरीज के परिजन को *बलरामपुर के रक्तवीर* का खयाल आया ,पूरे विषय के बारे में बलरामपुर के रक्तवीर को जानकारी दी ।
जानकारी मिलते ही बलरामपुर के रक्तवीर रक्त की तलाश में जुड़ गये ,जैसे ही मरीज की स्थिति के बारे में *ग्राम - सागरपुर निवासी आकाश बाला* को हुई , *आकाश बाला* भाई बलरामपुर के कल्पना प्रिटिंग प्रेस में काम करते है,उन्होंने अपने मालिक से रक्तदान करने की इक्षा जताई मालिक ने साफ तौर पर मना कर दिया इसके बावजूद मालिक के बातों का खंडन करते हुए उन्होंने स्वयं बलरामपुर के रक्तवीर को अपना A+ रक्त प्रियांजली को देने की इक्षा जताई ,बलरामपुर के रक्तवीर ने तत्काल आकाश बाला के साथ जिला अस्पताल पहुंच मरीज के लिए रक्तदान किये ।
0 comments:
Post a Comment