प्रयागराज - तबजील अहमद
प्रयागराज नाले में भरी जहरीली गैस में फंसा सफाई कर्मी मदद को आगे आए साथी भी आए पर स्वयं भी गैस के चपेट में आ गए,जिसके बाद अग्निशमन कर्मचारियों औरबाम जनता के द्वारा संयुक्त प्रयास के बाद सभी को जिंदा बचाया गया।
मामला कैंट थाना क्षेत्र के म्योराबाद इलाके का है जहां रोज की तरह मुख्य नालें की सफाई के लिए सफाईकर्मी नाले में उतरा पर नाले मे मौजूद जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गया और उसको बचाने के लिए उसके साथी भी आगे आए पर वे भी गैस के आगोश में आ गए।
प्राप्त सूचना पर अग्निशमन कर्मचारियों ने तुरंत कार्यवाही करते हुए नाले में गिरे तीनों लोगो को बाहर निकाला और उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल लेकर गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉक्टर राजीव कुमार पांडेय ने बताया की चुकी जहरीली गैस पानी में घुल जाती है इसलिए लोगो को निकालने से पहले और बाद में अग्निशमन कर्मचारियों द्वारा इन पर पानी का स्प्रे किया गया है।
0 comments:
Post a Comment