तासीम अहमद - संपादक ।
पानीपत - अरुण मित्तल ।
सबको रोशनी फाउंडेशन के आह्वान पर नई सोच सोशल एंड वेलफेयर सोसायटी, (रज़ि•) के सदस्यों द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अपने अपने घरों में रहकर ही परिवार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस अवसर पर सोसायटी की अध्यक्ष शीतल शर्मा और महासचिव मोहित शर्मा ने सभी को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई दी व सभी सदस्यों ने मिलकर संकट मोचन बजरंगबली हनुमान जी महाराज से प्रार्थना की कि इस कोरोना महामारी संकट के दौरान सभी के संकट दूर करें और सभी को निरोगी व स्वस्थ रखें। हनुमान जी महाराज सभी के परिवार में मंगल करे। उन्होंने कहा कि सबको रोशनी फाउंडेशन द्वारा पिछले कई वर्षों से हनुमान जन्मोत्सव सामूहिक रूप से पानीपत शहर में मनाया जाता है लेकिन अब कोरोना महामारी के दौरान डिजिटल माध्यम से यह शुरुआत की गई है जो कि एक बहुत ही अच्छी और सराहनीय पहल हैं। समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर हनुमान जन्मोत्सव मनाने की व्यापक योजना आज धरती पर उतारी जा रही है। अधिकाधिक लोग अपने घर में परिवार के साथ हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं और जगह-जगह आज सामूहिक रूप से न होकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा डिजिटल माध्यम से हनुमान जन्मोत्सव का उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment