दिल्ली - मौ. इमरान ।
देश की राजधानी दिल्ली में देर रात आग का तांडव देखने को मिला देर रात शास्त्री पार्क इलाके की फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लग गई जिसमें करीब 200 दुकानें जलकर राख हो गईं । फर्नीचर मार्केट में आग करीब पौन एक बजे लगी । जिसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई. आग पर काबू पाने के लिए करीब 29 गाड़ियां लगाई गईं । लेकिन फायर ब्रिगेड ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक 200 के करीब दुकानें जलकर खाक हो गईं ।
फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, फर्नीचर मार्केट में आग लगने की सूचना फोन पर विभाग को करीब 12:45 बजे मिली. 250 के लगभग फर्नीचर और हार्डवेयर की दुकानें मार्केट में थीं. आग पर काबू पाने के लिए करीब 29 गाड़ियां लगाई गईं । आग बुझाने के लिए दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और करीब ढाई घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया । विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में 8 लोगों एवं 20 मवेशियोंको सुरक्षित बाहर निकाला गया ।
0 comments:
Post a Comment